
नई दिल्ली, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ तो 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। गठबंधन नहीं हुआ तो भी समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने अम्बेडकर स्मारक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मायावती ने यहां पत्थर लगवाए। वहां कोई जाता ही नहीं है। जेपी सेन्टर बनने के बाद रौनक आयी।
बाहर तमाम दुकानें लगने लगी हैं। सीएम ने यह बात मंगलवार को जय प्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र में बने ओलम्पिक साइज के स्वीमिंग पूल के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का निर्णय नेता जी लेंगे।
बाहर तमाम दुकानें लगने लगी हैं। सीएम ने यह बात मंगलवार को जय प्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र में बने ओलम्पिक साइज के स्वीमिंग पूल के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का निर्णय नेता जी लेंगे।
लेकिन इससे पहले मुलायम सिंह ने साफ कर दिया था कि यूपी में सपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी, किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
Tags:
uttar pradesh