अगर करते हैं माला से जाप तो न करें ये गलतियां



ग्रहों की शांति और कुछ समस्याओं के निवारण के लिए मंत्रों के साथ माला के जपने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि यह बेहद प्रभावशाली होता है। कहा जाता है कि इससे मन को शांति भी मिलती है। ज्योतिषी की मानें तो माला से जो मंत्रों का जाप किया जाता है वो बहुत जल्द परिणाम देता है जिस कार्यपूर्ति के लिए जाप किया जा रहा है उसमें जल्दी सफलता मिलती है। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही बातों के बारे में जिन्हें जाप करने से पहले ध्यान रखना चाहिए। दरअसल माला से जाप करने के कुछ नियम हैं।

1. जिस माला से जाप कर रहे हैं उसे कभी भी गले में नहीं पहनना चाहिए। माला जाप करने के लिए होती है इसलिए हाथों में लेकर उससे सिर्फ जाप करना चाहिए।
2. माला से जाप करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि माला आपकी खुद की होनी चाहिए। किसी दूसरे की माला से जाप नहीं करना चाहिए। 
3. माला से जाप करते हैं तो जाप करते समय माला को किसी कपड़े से ढंक लेना चाहिए। 
4. जाप के लिए माला खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इसमें कुळ 27 या 108 दानें होने चाहिए। और हर मनके और दानों के बाद गांठ जरूर लगी होनी चाहिए।
 इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post