मेक्सिको सिटी के सबसे बड़े फटाखा बाजार में विस्फोट मंगलवार देर रात हुआ जिसमें अब तक 26 लोंगो की मौत और कई दर्जन घायल होने की खबर है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मलबे में दबे लोंगों को निकाला जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि घटना उपनगरीय इलाके टुल्टेपेक में हुई जहां ब्लास्ट के बाद धुआं मेक्सिको शहर के ऊपर देखा गया. घटना ऐसे समय में हुई जब क्रिसमस और नए साल पर पटाखों की खरीददारी को लेकर बाजार में काफी गहमागहमी थी. आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग को 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आग से काफी क्षति हुई है और मिनट भर में पूरा बाजार खाक हो गया है. घटनास्थल के पास के मकान और वाहन भी जल कर खाक हो गए हैं.सिविल प्रोटेक्शन सर्विस के चीफ ने बताया कि घायलों में कईयों की हालत गंभीर है और अन्य घायलों को मलबे से निकालने का काम जारी है.
Tags:
world