मुम्बई: निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की ताजा बिकवाली से शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे सुधरकर 67.92 के स्तर पर रहा। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार के ऊंचे स्तर पर खुलने से भी रुपए को समर्थन मिला है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की ताजा बिकवाली एवं विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने से रुपए में तेजी देखी गई है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 68.03 के स्तर पर बंद हुआ था जो पिछले दो हफ्ते का निचला स्तर था। इसी बीच बीएसई का सेंसेक्स आज 86.16 अंक यानी 0.32 प्रतिशत सुधरकर 26394.14 अंक पर खुला।
Tags:
business