
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शेखर रेड्डी और रोहित टंडन के मामले में 25 करोड़ रुपये से अधिक पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने के आरोप में कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोढ़ा को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि लोढ़ा विदेश भागने की तैयारी में था जब ईडी ने उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। लोढ़ा को दिल्ली लाया गया है और गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि आयकर विभाग ने कुछ दिनों पहले शेखर रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारीकी थी। इसके बाद रेड्डी के ठिकानों से 130 करोड़ नकद (34 करोड़ के नए नोट) और 177 किलो सोना बरामद किया गया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने विशेष सूचना मिलने के बाद शेखर रेड्डी और श्रीनिवासुलु रेड्डी के कार्यालय और आवास परिसर पर छापा मारा था।
सीबीआई ने कालाधन बरामदगी के मामले में कारोबारी शेखर रेड्डी को बुधवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रेड्डी को विशेष अदालत में पेश किया जहां कोर्ट ने तीन जनवरी तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। शेखर रेड्डी को लोग बालू माफिया के नाम से भी जानते हैं जिनकी गिनती तमिलनाडु के काफी असरदार लोगों में होती है।
Tags:
state