2050 में मनचाही शक्ल वाले रोबोट से कर सकेंगे शादी

2050 में मनचाही शक्ल वाले रोबोट से कर सकेंगे शादी

नई दिल्ली, एजेंसी   वैज्ञानिक ऐसे रोबोट तैयार करने की कोशिश में हैं जिनसे शादी करके सामान्य जीवन बिताना संभव हो सकेगा। इन्हें किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री की शक्ल दी जा सकेगी।
रोबोट के विकास पर पुस्तक लिखने वाले लंदन की डॉ. डेविड लेवी ने कहा, विशेषज्ञों का दावा है कि वर्ष 2050 तक शादी करने योग्य रोबोट बनाने में सफलता मिल सकेगी। अभी तक रोबोट में बड़ी कमी सेक्सुअल रूप से अक्षम होने की थी। 35 सालों में इसे दूर कर लिया जाएगा।

स्कॉरलेट जोहान्सन की शक्ल का रोबोट
डॉ. लेवी ने कहा, रोबोट का यह विकास आपको आपकी मनचाही अभिनेत्री या मॉडल से शादी करने की इच्छा पूरी कर सकता है। एक कंपनी ने पिछले दिनों हॉलीवुड अभिनेत्री स्कॉरलेट जोहान्सन का हूबहू रोबोट बनाया था। हालांकि यह भविष्य के रोबोट से अलग था।

Post a Comment

Previous Post Next Post