गुवाहाटी: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम की भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में आतंकवाद के सवाल पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भारत-बांग्लादेश सीमा को 2018 तक सील कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 200 किलोमीटर से लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा भाजपा सरकार की प्राथमिकता है और उसे सील करने की प्रक्रिया चल रही है। अगले डेढ़ साल में उसे पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।
आतंकवाद के सवाल पर गृहमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है और हमारे बीच मधुर संबंध है और भविष्य में भी इसे जारी रखेंगे।' उन्होंने कहा हर मुद्दे पर अगर अपने पड़ोसी देशों में कोई देश पूरी ताकत के साथ भारत के साथ खड़ा होता है तो वो बांग्लादेश है। इंटरनैशनल मंचो पर भी बांग्लादेश भारत के साथ खड़ा होता है। हर मुद्दे पर सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
नोटबंदी के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'पूरे देश ने हमारे नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया। लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी की मंशा सही है। वह परेशानी झेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'हम राजनीति सिर्फ सत्ता पाने के लिए नहीं करते, हम समाज बनाने के लिए राजनीति करते हैं।'
Tags:
world