'नोटबंदी से काले धन पर कोई असर नहीं'- राहुल गांधी


विपक्षी दलों की बैठक में राहुल ने कहा, नई दिल्ली: 
नोटबंदी पर विपक्ष का केंद्र सरकार पर हमला, नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर सोनिया गांधी ने कॉन्स्टिटूशन क्लब में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची हैं। कॉन्स्टिटूशन क्लब में विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है।

बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहा 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम है। नोटबंदी से करप्सन और काले धन पर कोई असर नहीं हुआ है। इससे एक ब्लैक मार्केट तैयार हो गई है। उन्होंने कहा 30 दिसंबर आने वाला है और स्तिथि वैसी की वैसे ही है। नोटबंदी का जो मकसद था वो पूरी तरह से फेल हो गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post