मोदी सरकार नोटबंदी जैसे एक-दो फैसले और ले तो BSP की जीत तय: मायावती


मोदी सरकार नोटबंदी जैसे एक-दो फैसले और ले तो BSP की जीत तय: मायावती

नई दिल्ली,  बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि मोदी सरकार अगर नोटबंदी जैसे एक-दो फैसले और ले तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी की जीत तय है। नोटबंदी के बाद बीएसपी के बैंक खाते में 104 करोड़ रुपये होने के सवाल पर माया ने कहा कि पार्टी के एक-एक पैसे का हिसाब है और सारे पैसे नियम के तहत जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बयानों से बौखलाई बीजेपी मेरे भाई और परिवार के खिलाफ साजिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमने लोगों का दिया पैसा ही जमा किया है। नियम के हिसाब से ही पैसा जमा हुआ है। हमने कोई भी गड़बड़ी नहीं की है। मेरे भाई आनंद कुमार के खिलाफ भी बीजेपी साजिश रच रही है। दरअसल, यूपी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ऐसा कर रही है। मेरे भाई ने भी नियमों के हिसाब से ही पैसा जमा कराया है।
मोदी सरकार ऐसा करके अपना दलित विरोधी चेहरा ही साबित कर रही है। मेरे खिलाफ जबरन मामले पैदा किए जा रहे हैं। आय से अधिक संपत्ति का मामला भी मुझे फंसाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं ने भी इस दौरान कितने करोड़ रुपए पैसे जमा कराए हैं, लेकिन उनकी चर्चा कहीं नहीं होती है। हमारी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। मायावती ने कहा की बीजेपी चुनाव में हारने वाली है इसलिए वो सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।
हमारे पास एक एक पैसे का हिसाब है, नोटबंदी से पहले ही पैसा जमा हुआ है। दरअसल, मैंने कल बीजेपी पर नोटबंदी को लेकर जो भी आरोप लगाए हैं, उसके बाद ही बीजेपी ने ये हथकंडा इस्तेमाल किया है। मायावती ने साफ कर दिया कि हम ही यूपी में सरकार बनाने जा रहे हैं। अगर मुझपर आरोप लग रहा है तो मुझे ही फायदा मिलेगा।

दरअसल, बीते दिनों खुलासा हुआ है कि नोटबंदी के बाद बीएसपी के खातों में करोड़ों रुपए जमा हुए हैं और बीएसपी से संबंधित एक खाते में 104 करोड़ रुपये और पार्टी प्रमुख मायावाती के भाई आनंद के खाते में 1.43 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है।

मायावती की प्रमुख बातें
मुझे और मेरे भाई को फंसाने की कोशिश हो रही है।

बीजेपी हारने वाली है, इसलिए बौखला सी गई है। बीएसपी ही यूपी में चुनाव जीतकर आएगी।
मैंने कल बीजेपी पर नोटबंदी को लेकर कुछ आरोप लगाए थे, इसलिए आज बीजेपी ने हथकंडा अपनाया है।
मेरे भाई और बीएसपी नेताओं ने नियम के हिसाब से ही पैसा जमा कराया है।
बीजेपी कांग्रेस और सपा के गठबंधन को बढावा दे रही है।
बीजेपी नेताओं के खातों में भी इस दौरान खूब पैसा जमा हुआ है, लेकिन उनकी चर्चा नहीं हो रही है।
मुझपर जो भी आरोप लग रहे हैं, इससे मुझे ही फायदा होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post