नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी की याचिका को खारिज कर दिया है, स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े कुछ दस्तावजों की मांग की थी, लेकिन अब दस्तावेज नहीं मिलेंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े कुछ दस्तावेज की जानकारी की कॉपी के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने स्वामी की याचिका को खारिज कर दी है।
इससे पहले कोर्ट ने अगस्त महीने में हुई सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा था। स्वामी ने कांग्रेस से जुड़े दस्तावेज कोर्ट में सबूत के तौर पर मंगाने की मांग की थी।
Tags:
national