सोनम ने बताया कैसे 13 साल की उम्र में हुई थी छेड़खानी


क्या कभी यौन उत्पीड़न, बच्चों से छेड़छाड़ या ईव टीसिंग का अंत होगा? हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने खुलासा किया कि बचपन में उनके साथ भी छेड़खानी की गई थी। सोनम ने ये खुलासा फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के ईयर एंडिंग शो 'द बॉलीवुड राउंडटेबल 2016' में किया। इस शो में सोनम के अलावा, विद्या बालन, राधिका आप्टे, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट भी शामिल थीं।   
शो के दौरान सोनम कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि उनका यौन शोषण हुआ था। उन्होंने कहा कि, "मुझे याद है कि जब मैं छोटी थी, मेरा यौन शोषण किया गया था, और वो काफी तकलीफदेह था।"


यह हादसा उनके साथ एक फिल्म थिएटर में हुआ। सोनम ने बताया कि वो अक्षय और रवीना की फिल्म देखने के लिए थिएटर गयी थीं। 'तब मैं महज 13-14 साल की थी और अपने कुछ दोस्तों के साथ फिल्म देखने के लिए आई थी। हम सब तब स्टॉल में बैठे थे। हम सबको समोसे खाने थे इसलिए हम चैन बनाकर बाहर जा रहे थे। क्योंकि मैं सबसे लंबी थी इसलिए वापस आते वक्त में सबसे पीछे थी। तभी एक आदमी पीछे से आया और उसने मुझे पकड़ लिया। मैं बहुत घबरा गई थी, मैं कांपने लगी और रो पड़ी। लेकिन इस हादसे के बारे में किसी को नहीं बताया और बैठकर पूरी फिल्म देखी। मैंने दो साल तक इस बारे में जिक्र नहीं किया क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैंने कुछ गलत किया है। लेकिन ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हुआ है बल्कि कई बार मेरे दोस्तों के साथ भी हुआ है। इसलिए बहुत जरूरी है कि कहानी-2 जैसी फिल्मों में ऐसे मुद्दे उठ रहे हैं और हम इसके बारे में खुल कर बात कर रहे हैं।'

Post a Comment

Previous Post Next Post