
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के बहकावे में न आए। इसके साथ ही लोग सावधान रहें।
मायावती ने कहा कि बीएसपी शासन में विकास हुआ था। इसी शासन में नोएडा मेट्रो की सौगात लोगों को मिली। इसके अलावा आगरा एक्सप्रेस- वे पर भी काम हुआ।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने काम किया होता तो उसे रथ यात्रा न निकालनी पड़ती। भाजपा पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि परिवर्तन यात्रा ड्रामेबाजी है।
बहन जी अब तो बहकावे में किसी के भी नहीं आना है, न आपके, न सपा के, न भाजपा के, सब मतलब परस्त हैं,अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता, आप की सरकार बनवाएं तो जनता का भला करने की जगह आप जनता की कमाई पत्थरों पर लुटा देती है, सपा की बनवाएं गुंडागर्दी चालू हो जाती है और भाजपा का शासनकाल अभी देखा नहीं thanks