
सड़क बनाने वाली एक कंपनी एवं ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ट्रांसपोर्टरों ने कंपनी के खिलाफ हंगामा काटा। इसके बाद एक नामजद तहरीर बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी को देकर कार्रवाई की मांग की। शनिवार को ट्रांसपोर्टर हरीश राठौर के नेतृत्व में बन्नाखेड़ा पहुंचे। जहां सड़क बना रहे कर्मचारियों को खदेड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुलिस आ गई। पुलिस के सामने ही भड़के ट्रांसपोर्टरों ने कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताया। लोगों का कहना था कि करीब पांच माह पहले सड़क बनाने वाली कंपनी ने ठेकेदार के माध्यम से सड़क पर मिट्टी डालने का अनुबंध किया था।
कंपनी पर साढ़े चार लाख की लेनदारी बकाया थी। तय समय बाद भी ट्रांसपोर्टरों के पैसे नहीं वापस दिए गए। इससे संबंधित कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ तहरीर पुलिस चौकी में दी गई। पुलिस छानबीन कर रही है। इस मौके पर हरीश राठौर, महेश राठौर, धर्मवीर सिंह, जसकरन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, हरजीत सिंह, सुंदर सिंह, विशाल राठौर आदि थे।
Tags:
uttranchal