इलाहाबाद: वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेसी लीडर बाबा तिवारी क्षेत्र के कई रामलीलाओ में पहुंचे और कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि राम हमारे लिए आदर्श हैं उनके कार्यों से हमें प्रेरणा मिलती है लेकिन उनके नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं है। श्री तिवारी ने कहा कि भगवान् राम हमारे लिए आदर्श हैं और उनके व्यक्तित्व की हर बात हम सब को समाजसेवा करने को प्रेरित करती है, विपरीत परिस्थितियों में भी मर्यादाओं का पालन करना मैंने श्री राम से सीखा है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बाबा तिवारी ने परवा, जेवनिया, बरवा गाँव में आयोजित रामलीला में सम्मिलित हुए और सभी कलाकारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति और विरासत है जिसे संजो कर रखना जरुरी है, रामलीला में गाँव के लोग ही आपस में मिलकर अभिनय करते हैं और पूरा गाँव एक बार इसी बहाने एक जगह इकठ्ठा होता है जिससे आपसी प्रेम बढ़ता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से लवकुश तिवारी, विकास सिंह, रामरक्षा भारतीया, राजेश निषाद, नागर तिवारी, सूरज शुक्ल सत्या, अरविन्द तिवारी, सूरज मिश्र, राहुल यादव आदि रहे।
Tags:
allahabad