
नई दिल्ली, चीन ने एक बार फिर एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर पेंच फंसा दिया है। चीन ने कहा है कि इस मुद्दे पर हमारे स्टैंड में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है।
चीन ने साफ कहा कि या तो भारत एनपीटी पर हस्ताक्षर करे या फिर गैर एनपीटी सदस्यों की एंट्री पर जब तक आम राय नहीं बन जाती, वह अपना रुख नहीं बदलेगा। चीन ने कहा- हम ऐसा समाधान चाहेंगे, जो सभी नॉन- एनपीटी देशों पर लागू हो।
बता दें कि भारत की एनएसजी में एंट्री को लेकर आगामी 11-12 नवंबर को वियना में एक अहम बैठक होनी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'इस शुक्रवार को वियना में एनएसजी सदस्यों की एक अहम बैठक होगी। इस वक्त तक हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।'
हैदराबाद में भारत और चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच 4 नवंबर को हुई बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि चीन, भारत सहित सभी संबंधित पक्षों के संपर्क में है और इस मुद्दे पर रचनात्मक बातचीत चल रही है।
बता दें कि 4 नवंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और चीनी समकक्ष यांग जाइची की हैदराबाद में मुलाकात हुई थी।
Tags:
national