कालेधन पर रोक के लिये पीएम का कदम स्वागत योग्य : विजय सिंह

Displaying IMG-20161109-WA0016.jpg
कवरेज इंडिया के लिए शिवदत्त नारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट
इलाहाबाद। पांच सौ तथा एक हजार रूपये की नोटों को बंद करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल दावेदार विजय कुमार सिंह ने कवरेज इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया कदम स्वागत योग्य है। प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गए इस कदम से देश में कालेधन की कमी आएगी। इसके साथ ही आतंकवाद में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा इन नोटों की आतंकवादी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते थे। केंद्र सरकार के इस फैसले से आतंकवादियों तथा कालेधन के कुबेरों पर काफी प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी तथा मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे बड़ा कालाधन इन दोनों पार्टियों के पास है। दोनों पार्टियों ने बारी-बारी से प्रदेश की जनता को लूटकर धन एकत्रित किया है। प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गए इस कदम से दोनों पार्टियों को नुकसान होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ किया। कहा देश में समाजवाद तथा बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय का कार्य केंद्र की मोदी सरकार कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post