
ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हराना किसी भी टीम का सपना होता है। दक्षिण अफ्रीका ने पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट असोसिएशन (WACA) ग्राउंड पर मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में धो डाला। हर क्षेत्र में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को पछाड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को 177 रनों से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 539 रनों का लक्ष्य दिया था और मेजबान टीम 119.1 ओवरों में 361 रनों पर ही ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कगिसो रबाडा की कहर बरपाती गेंदों का सामना नहीं कर सके। रबाडा ने मेजबानों के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने पहली पारी में भी दो विकेट झटके थे, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया की 2012 के बाद अपने घर में टेस्ट मैच में यह पहली हार है। उसे 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने ही इसी मैदान पर शिकस्त दी थी। तब से ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 14 में उसे जीत मिली थी और चार मैच ड्रॉ रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर (127) और जे.पी. डुमिनी (141) के बाद क्विंटन डि कॉक (64) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 540 रनों पर घोषित करते हुए मेजबानों को 539 रनों का लक्ष्य दिया था। अपने चौथे दिन (रविवार) के स्कोर चार विकेट पर 169 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिन का पहला झटका मिशेल मार्श (26) के रूप में लगा। मार्श के बाद चौथे दिन के एक और नॉटआउट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (97) को डुमिनी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर सेंचुरी पूरी करने से रोका। उन्होंने 182 गेंदों की पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। ख्वाजा के जाने के बाद पीटर नेविल (60) ने जरूर मैच बचाने के लिए संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। मिशेल स्टार्क और पीटर सिडल 13-13 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।जोश हेजलेवुड (29) ने नेविल के साथ नौवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर मेहमानों को जीत के लिए थोड़ा इंतजार करवाया। नॉटआउट रहने वाले नेविल ने 153 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो रनों की बढ़त लेते हुए 244 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 540 रन बनाकर अपनी जीत की नींव रखी।
Tags:
sport