उत्तरी इराक में मिला 3000 ईसा पूर्व का कांस्य युग का शहर

उत्तरी इराक में मिला 3000 ईसा पूर्व का कांस्य युग का शहर
बर्लिन। एजेंसी  पुरातत्व वैज्ञानिकों ने उत्तरी इराक में कांस्य युग के एक बड़े शहर का पता लगाया है। पुरातत्वविदों का अनुमान है कि यह शहर 3000 ईसा पूर्व अस्तित्व में आया था और 1200 से अधिक वर्षों तक फलता-फूलता रहा।
इराक के दोहुक शहर के नजदीक इस शहर की खोज हुई है। वहां अब कुर्द लोगों का बस्सेत्की नाम का एक छोटा गांव है। कांस्य युग के इस शहर का पता जर्मनी के यूनिवर्सिटी ऑफ टुबिनगेन के पुरातत्वविदों ने लगाया है।
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीटर पफाल्जनेर और एंटीक्विटिस निदेशालय के डॉ. हसन कासिम के नेतृत्व में इस साल अगस्त और अक्तूबर के बीच बस्सेत्की में खुदाई का काम शुरू हुआ। खुदाई में इस शहर में एक व्यापक सड़क नेटवर्क, कई आवासीय जिले, भव्य मकानों और महलनुमा इमारतों के संकेत मिले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post