FORCE-2 की शूटिंग के बाद जॉन की सर्जरी

FORCE-2 की शूटिंग के बाद जॉन की सर्जरी, शेयर किया दर्दनाक VIDEO
जॉन अब्राहम अपने दमदार एक्शन सीन के लिए जाने जाते हैं। जॉन की अगली एक्शन फिल्म 'फोर्स 2' 18 नवबंर को रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए भारी पड़ गई। जॉन को सच में इस फिल्म के लिए अपना खून पसीना बहाना पड़ा।
दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन के घुटने में भयंकर चोट आ गई थी। पहले तो जॉन ने इस चोट पर उतना गौर नहीं किया, मगर चोट में ही शूटिंग जारी रखने का नतीजा हुआ कि उन्हें अपने घुटने का 3 बार ऑपरेशन कराना पड़ा।
जॉन ने अपने ऑपरेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए जॉन ने लिखा है 'जब हम कहते हैं कि फिल्म के लिए खून पसीना एक कर दिया... मैंने दरअसल सच में ऐसा ही किया। फोर्स 2 की शूटिंग के दौरान मेरे घुटनों का 3 बार ऑपरेशन हुआ।'वीडियो में जॉन अपने ऑपरेशन और उसके दर्द के बारे में बता रहे हैं। जॉन कह रहे हैं 'पहले दिन जब मुझे घुटने में ये चोट लगी थी, तभी मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि डॉक्टर जब मेरा इलाज कर रहे थे, उस वक्त मुझे भयावह दर्द हो रहा था। उस वक्त मेरा बहुत खून बहा। मगर मेरी सबसे बड़ी गलती यह रही कि मैं वापस से शूट करने लगा। छठे दिन वह चोट भयंकर घाव का रूप ले चुका था। मेरे शरीर का लगभग 80 एमएल खून थक्का बन चुका था।
जॉन ने कहा 'इस फिल्म ने मेरा खून, पसीना और दर्द निकलवा दिया।'
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी जॉन को सलाम करेंगे कि उन्होंने इतने दर्द में भी अपना बेस्ट देने की कोशिश की।

Post a Comment

Previous Post Next Post