खबर प्रभात न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच मानवता की सेवा का संकल्प लेकर 'मदद फाउंडेशन' की टीम मंगलवार को गंगा पार क्षेत्र के नेदूला ग्राम सभा पहुंची। संस्था के वार्षिक अभियान ‘सर्दी के सिपाही’ के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों गरीब, निराश्रित और बुजुर्गों को कंबल एवं स्वेटर वितरित कर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाई गई।
पात्रों का चयन कर सीधे पहुंचाई मदद
संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी के निर्देशन में टीम ने पहले ही गांव का सर्वे कर पात्र जरूरतमंदों की सूची तैयार कर ली थी। कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष (गंगा पार) आदर्श पाठक ने की, जिसमें वरिष्ठ सदस्य राजकुमार दुबे ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। वितरण के दौरान स्वयं पदाधिकारियों ने वृद्धों और बच्चों को स्वेटर पहनाए, जिसे देख ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
बिना सरकारी मदद, सदस्यों के अंशदान से सेवा
इस अवसर पर संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने संस्था के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया: "मदद फाउंडेशन किसी सरकारी अनुदान या बाहरी फंडिंग पर निर्भर नहीं है। हमारे सदस्य और पदाधिकारी अपनी मासिक आय का 10 प्रतिशत हिस्सा इस नेक कार्य के लिए समर्पित करते हैं। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सहायता सीधे उस व्यक्ति तक पहुंचे जिसे इसकी वास्तविक आवश्यकता है।"
सिर्फ कपड़े ही नहीं, भोजन की भी जिम्मेदारी
संस्था द्वारा चलाए जा रहे अन्य अभियानों की जानकारी देते हुए बताया गया कि 'रविवार की रसोई' के माध्यम से हर हफ्ते फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को घर जैसा पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। सर्दियों में 'सर्दी के सिपाही' अभियान के तहत जूते, मोजे और गर्म कपड़ों का वितरण निरंतर जारी है।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
दोपहर करीब 1 बजे प्रयागराज से पहुंची टीम में राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अमृता तिवारी, जिला अध्यक्ष अरविंद पांडेय, राजकुमार दुबे ‘पिंटू’, मुकेश कुमार मिश्र, राजेश तिवारी, अभिजीत बांडे, प्रेम प्रकाश, राजेंद्र पाल, आशीष शर्मा, रंजीत यादव सहित कई स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने फाउंडेशन के इस निस्वार्थ प्रयास की सराहना की।




