आए दिन जंघई में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही हैं धज्जियां, प्रशासन मौन


मंगला तिवारी व रोहित तिवारी की रिपोर्ट। 
जंघई। जंघई परिक्षेत्र में आए दिन सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ना अब आम बात हो गई है। कभी बैंकों में तो कभी बाजारों में भीड़ भाड़ का नजारा देखने को मिल ही जाता है। जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस चौकी पर की जा चुकी है, इस बारे में कई बार कवरेज इण्डिया ने प्रमुखता से खबरें भी लगाई हैं।बावजूद इसके चौकी इंचार्ज व स्थानीय प्रशासन इन सब मामलों पर फेल साबित हो रही है। 


ताजा मामला थाना मीरगंज के जंघई कालोनी का है जहां पर दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस ती जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बता दें कि नागरिक इंटर कालेज गेट के सामने जो दुकानें हैं वहां पर खरीददारों की भीड़ बनी रहती है। यहां स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर भी लोगों की भीड़ जमा रहती है जिसे जानबूझकर स्थानीय प्रशासन अनदेखा तल दे रहा है। 


बता दें कि इस ग्राहक सेवा केन्द्र द्वारा ग्रामीणों का जीरो बैलेंस खाता खोलने पर भी 100 रुपए भी वसूले जा रहे है। बहरहाल इस सारे मामले से न सिर्फ लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा फैल रहा है बल्कि लाकडाउन और सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ा रही हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post