सिर्फ करोना वॉरियर्स का ही नहीं बल्कि करोना से मरने वाले आम लोगों भी होना चाहिए बीमा - आलोक मालवीय


कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज। 
प्रयागराज। प्रयागराज इंजीनियर वीरेंद्र कुमार सिंह की स्वरूप रानी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान हुई मौत पर न्यूज़ 1 इंडिया चैनल (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) परिवार दिवंगत को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पज़िटिव है, उनके परिवार के दो सदस्य भी कोरोना पॉजिटव है, जिनको कवरन्टीन किया गया है, और सब का इलाज चल रहा है, इंजीनियर वीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रयागराज में कोई भूखा ना मरे इसी प्रयास में उन्होंने लॉक डाउन में गरीब मजदूर मजबूर तक राहत सामग्री पहुंचाते हुए, अपने जान की बाजी लगा दी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार सिंह तमाम प्रयागराज वासियों के लिए एक मिसाल साबित हुए उन्होंने हम सबको मानवता का पाठ पढ़ाया,ऐसे समाजसेवी एवं मानवता के पुजारी को सलाम ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, और परिवार के दूसरे संक्रमित सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए  ये परिवार सभी ईश्वर से प्रार्थना करता हैं इंजीनियर वीरेंद्र कुमार सिंह जनसेवा करते हुए अपने जान का बलिदान दिया है। इसलिए उनके परिवार को एक बड़ा मुआवजा देकर सरकार को दुख को कुछ ना कुछ कम करना चाहिए। न्यूज़1इंडिया चैनल(इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)परिवार भारत सरकार से यह मांग करता हैं कि जिस तरीके से कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने बीमा योजना का ऐलान किया है उसी प्रकार  देश के आम जनता  जो  कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं उनके लिए भी बीमा या राहत पैकेज का भी प्रावधान करना चाहिए। क्योंकि यह सब कुदरती आपदा एवं हादसा के शिकार हुए हैं कोरोना से मरने वाले लोग अपने पीछे परिवार छोड़ जा रहे हैं उनकी देखभाल परिवार का पालन पोषण कैसे होगा सरकार यह सुनिश्चित करें कोरोना वायरस एक कुदरती आपदा है जिससे देश ही नहीं पूरी दुनिया जूझ व लड़ रही है सरकार को इस लड़ाई में देश के जो भी नागरिक चाहे सरकारी हो प्राइवेट गरीब मजदूर हो सबकी जान की परवाह करनी चाहिए और इस लड़ाई में मारे जाने वाले लोगों के परिवार को मुआवजा एवं राहत पैकेज देना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post