क्वरेंटीन सेंटर है या ससुराल घर! भोजन घर का, खटिया घर की, और भी बहुत कुछ...पढ़िए विस्तार से



मंगला तिवारी व रोहित तिवारी की विशेष रिपोर्ट। 
जंघई। नागरिक इंटर कॉलेज जंघई मैं बने क्वरेंटीन सेंटर की स्थिति ऐसी है की बताते हुए भी हंसी आ रही है। बता दें कि जंघई स्थित नागरिक इंटर कॉलेज को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया हुआ है, जिसमें विभिन्न शहरों से आए हुए लोगों को क्वारेंटीन किया जा रहा है। अभी तक क्वरेंटीन सेंटर में कुल 8 लोगों को रखा गया है जो विभिन्न शहरों से अपने गांव आए थे। ज्ञात हो कि यहां पर रह रहे लोगों के लिए ना तो कोई व्यवस्था है और ना ही व्यवस्थापक, सुविधाओं के नाम पर सिर्फ कुछ गद्दे रखे गए हैं जो इतने गंदे हैं जून को छूकर आदमी बीमार हो जाए लेटना तो दूर की बात। कहने के लिए तो यह क्वरेंटीन सेंटर है लेकिन जो लोग यहां पर रह रहे हैं उनके लिए पशु बाड़ा समान है. बता दें कि इन 8 लोगों की जिम्मेदारी लेने वाला वर्तमान में कोई नहीं दिखाई दे रहा, जो लोग इसमें रह रहे हैं वह अपने खाने पीने की व्यवस्था खुद ही कर रहे हैं। 

घरवालों को फोन करके खाना मंगवाना, सोने के लिए खटिया मंगवाना, पीने के लिए पानी आदि की सारी व्यवस्थाएं घर से ही चल रही है। बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि इसी तरीके से यह लोग क्वरेंटीन सेंटर में भी घर की चीजों का उपयोग करते रहेंगे, घर वालों का आना जाना लगा रहेगा तो फिर क्वरेंटीन इन करने का क्या मतलब!  इस तरीके से तो करोना संक्रमण का खतरा बना भी रहेगा और उसके संपूर्ण गांव और क्षेत्र में फैलने के भी पूरी संभावनाएं हैं। हैरानी की बात यह है इन सारी स्थितियों को देखने वह ठीक करने के लिए ना तो कोई जिम्मेदार आगे आ रहा है और ना ही कोई इन सब चीजों की शिकायत करना चाह रहा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस क्वरेंटीन सेंटर से आसपास के इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post