कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क मथुरा।
मनोहरपुर से निकले कोरोना पॉजिटिव मरीज हाजी नबाब के पड़ोसी लालचंद के 20 वर्षीय बेटे मितिन की भी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव। अभी लगभग 7 दिन पहले लालचंद की आई थी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट। कृष्णा कुटीर वृंदावन में क्वारन्टीन था मितिन। अब तक मथुरा में संख्या हुई 39
