कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क।
लूकरगंज निवासी वीरेन्द्र सिंह जो बीते पाँच दिन पूर्व कोरोना पाजिटिव हुऐ थे जिनका इलाज स्वरूप रानी मेडिकल कालेज मे इलाज के दौरान कल मंगलवार रात्रि मौत हो गया जो बहुत ही दुखद है। प्रयागराज मे कोरोना से पहली मौत हुइ है, इसके साथ ही बिरेद्रं सिंह के मौत से एक यक्ष प्रश्न खडा कर दिया है कि दिवगंत बिरेद्रं कब और किसके सम्पकॅ मे आने से कोरोना संक्रमित हुऐ थे । यह यक्ष प्रशन के जबाब ढूढना जरूरी भी है और चुनौतीपूणॅ भी है। इस यक्ष प्रशन का जबाब ढूढना जितना जिम्मेदारी है उतना ही जिम्मेदारी प्रयागराज के हम सब मिडियाकमिॅयो की भी इस यक्ष प्रश्न का जबाब ढूढना जिम्मेदारी बनती है । यह यक्ष प्रश्न का जबाब ढूढना से हम जनपद मे कोरोना के जनमदाता तक पहुँच जाऐगे और कोरोना को रोक मे अहम साबित होगा इस लिऐ इस यक्ष प्रशन का जबाब ढूढना की जरूरी है ।