ओम नम: शिवाय प्रतिदिन सवा लाख लोगों को खिला रहा खाना, कहते हैं लोगों की अन्न से सेवा करने पर मिलती है प्रसन्नता


कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज। 
प्रयागराज ।   ओम नम: शिवाय संस्था कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लाकडाउन  23 मार्च से प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या में प्रतिदिन  सवा लाख लोगों को दिन - रात खाना खिला रही है। इतना ही नही इन चारों शहरों के लोगो को खाने की  समस्या को दूर करने के लिये 24 घण्टे टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसपर फोन करके जरूरत मंद परिवार के सदस्यों की संख्या के खाना मंगा सकते है। ऐसे 80 हजार लोगों को घर-घर खाना पहुंचाया गया। संस्था के पूज्य गुरुदेव ने बताया कि प्रयागराज के कीडगंज, अतरसुइया, शिवकुटी,  जार्जटाउन, दारागंज, कोतवाली, करेली, कर्नलगंज, नैनी, झूंसी, खुल्दाबाद सहित अन्य थानाक्षेत्रो मे जरूरत मंदों को भोजन कराया रही है। इतना ही नही राजस्थान के कोटा और मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशो से आने वाले हजारो लोगों को नाश्ता और खाना  भी खिलाया जा रहा है। गुरुदेव ने बताया कानपुर के महराजगंज, चकेरी, बर्रा, नौबस्ता,कैण्ट,बाबू का पुरवा, गोविन्द नगर, स्वरूप नगर सहित अन्य थानाक्षेत्रो मे 24 घण्टे लोगों को खाना खिलाया जाता है। कमिश्नर प्रयागराज आर रमेश कुमार, डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी और लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने संस्था के खाद्य सामग्री, खाना बनाने और उसको ज़रूरतमंदों तक पहुंचाये जाने के कार्यो की सराहना किया है। उन्होंने कहा कि इस भयानक महामारी मे जिस तरह से संस्था के पूज्य गुरुदेव और बडी संख्या में स्वयंसेवक दिन - रात लगकर प्रभावित लोगो की खाने से मदद कर रहे है वह समाज सेवा और राष्ट्र सेवा है। 


इससे अन्य संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये। संस्था के पूज्य गुरुदेव ने  बताया कि संस्था की ओर से लाकडाउन के दिन से लखनऊ के 16 थानाक्षेत्रो मे 24 घण्टे 40 हजार प्रभावित लोगों को खाना खिलाया जाता है। इसी प्रकार से कानपुर और प्रयागराज मे 30-30 हजार लोगो एवं अयोध्या में 25 हजार लोगो को खाना खिलाया जाता है। गुरूदेव ने बताया कि इन सभी शहरों मे प्रभावित लोगों की मदद के लिये टोल फ्री नंबर जारी किया गया है । जिस पर लोग किसी भी समय फोन करके अपना नाम, पता और संख्या बताकर अपने घर खाना मंगा सकते है। उन्होंने बताया कि सुबह से दोपहर तक खाने मे कढी- चावल और दोपहर के बाद पूडी - सब्जी की व्यवस्था रहती है। प्रत्येक शहर मे 250 -250 स्वयं सेवक खाना बनाने एवं उसको लोगों तक बांटने मे लगे हुए है। गुरुदेव ने बताया कि प्रयागराज मे 15 थानाक्षेत्रो, कानपुर मे दर्जनभर एवं अयोध्या मे आधा दर्जन थानाक्षेत्रो के प्रभावित लोगो को खाना  खिलाया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रशासन की मांग पर दूसरे प्रदेश से आने वाले बडी संख्या मे छात्र-छात्राओं और मजदूरो को खाना और नाश्ता अतिरिक्त दिया जा रहा है। 


गुरुदेव ने बताया कि लखनऊ के गोमती विस्तार, गोमती नगर, विभूति खण्ड, चिनहट, गाजीपुर, जानकी नगर, आलमबाग, कृष्णानगर, पीजीआई, आशियाना,गुडम्बा सहित अन्य थानाक्षेत्रो मे प्रभावित लोगों को खाना खिलाया जाता है। गुरुदेव ने बताया कि संस्था की ओर से 40 वर्ष से तीर्थराज प्रयाग  के माघ मेला, अर्द्ध कुंभ मेला  और कुंभ मेला के दौरान लाखों लोगों को माहभर अन्नक्षेत्र में खाना खिलाया जाता है। उन्होंने कहा  कि मेरी इच्छा रहती है कि बिना खाना खायें कोई भी सोने न पाये। गुरुदेव ने  बताया कि सबसे बडा दान अन्नदान होता है। गुरुदेव ने कहा कि चारो शहरों में प्रभावित लोगों की मदद के खाना खिला रहा हू लेकिन प्रशासन के अफसर  इसको अपने रजिस्टर में कम्युनिटी किचन दिखा रहे है जो सबसे दु:खद है। मेरी संस्था के अन्नक्षेत्र को ठेकेदार के खाते मे दिखाकर शासन को रोज रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post