कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज।
प्रयागराज। कोरोना संक्रमण के मामले धीरे धीरे अपना पांव पसार रहे हैं दिन-ब-दिन एक ना एक मामले प्रकाश में आ ही जा रहे हैं, ताजा मामला अमिताभ बच्चन मार्ग हैजा अस्पताल के पास अल्लापुर (थाना जॉर्ज टाउन) इलाके का है जहाँ पर नगर निगम का एक कर्मचारी कोरोना संदिग्ध पाया गया है। जिसके बाद से निगम प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि ओम प्रकाश जो सफाई कर्मी है वार्ड नं 17 दारागंज जोन 4 अल्लापुर का निवासी है। खबर अपडेट हो रही है....
