जंघई के नागरिक इंटर कॉलेज के कोरन्टाइन सेंटर मे नहीं मिल पा रही कोई सुविधा


रोहित तिवारी, कवरेज इण्डिया जंघई। 
जंघई। थाना मीरगंज के सेमरी ग्रामसभा मे दो कोरन्टाइन सेंटर चिन्हित किया गया है पहले तो नागरिक इंटर कॉलेज जंघई एवं दूसरा प्राथमिक विद्यालय बिरगाहीपुर जंघई के नागरिक इंटर कॉलेज मे 3 मई से मुंबई दिल्ली हैदराबाद से आए हुए 9 लोगो को कोरन्टाइन किया गया है. वहाँ कोरन्टाइन होने वाले लोगो ने बताया कि वहाँ पर किसी भी प्रकार कि कोई ब्यवस्था नहीं है शिवाय टेंट के गद्दे के कोरन्टाइन सेंटर का गेट भी लाक नहीं होता है लोगो के घर वाले कोरन्टाइन सेंटर  के अंदर चले जाते है खाना पानी चाय नाश्ता लेकर उनके लिए कोई रोक टोक नहीं और ना ही कोई पंखे कि ब्यवस्था !

ज़ब इस सम्बन्ध मे ज़ब मै नागरिक इंटर कॉलेज के नोडल अधिकारी जयदेव जी से बात किया तो उनका जवाब आया कि हमे ग्राम प्रधान द्वारा सुचना मिली है कि ये लोग चोरी से भागकर गाँव आए है  इनके लिए हमारी तरफ से कोई ब्यवस्था प्रदान नहीं कि जाएगी जो ब्यवस्था इस समय है वह पर्याप्त है !
जो लोग मेडिकल बनवाकर मुंबई दिल्ली या अन्य शहरों से आ रहे है उनके लिए लाइट पंखे कि ब्यवस्था कि जाएगी !

Post a Comment

Previous Post Next Post