प्रयागराज के हंडिया में बिगड़े उपकरणों से हो रही है कोविड-19 की जांच, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा में शासन की मंशा हो रही है फेल


 

वरिष्ठ पत्रकार, रमाकांत त्रिपाठी। कवरेज इण्डिया प्रयागराज। 
 प्रयागराज । सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रण करने के लिए भले ही जी जान से जुटी हो परंतु जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा रहे हैं ।कुछ ऐसा ही मामला हंडिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा में में देखने को मिल रहा है जहां पर बिगड़े उपकरणों से कोविड-19 जांच हो रही है ।ऐसे में इन जिम्मेदारों से क्या उम्मीद की जाए । सूत्रों का दावा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अपने दायित्व को सही ढंग से नहीं समझ पा रहे हैं ।बिगड़े उपकरण से जिस प्रकार से आने वाले प्रवासियों की जांच की जा रही है वह कहीं लोगों की जान पर भारी न पड़ जाए। 

वहीं सूत्रों का दावा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहा के अधीक्षक की नियुक्ति ही अवैध रूप से की गई है क्योंकि वह इसी तहसील क्षेत्र के निवासी हैं जबकि शासनादेश के तहत केवल ऑपरेशन के लिए ही ऐसे चिकित्सकों की नियुक्ति की जा सकती है परंतु प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती ।

मामले की बात की की जाए तो यह है कि जांच करने वाली मशीन शुरू से ही खराब है और उसी से लोगों की जांच की जा रही है थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लोगों का तापमान 90,80 बताती है।चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि 90 ,80 के तापमान में लोग निशचेतना अवस्था में चले जाते हैं ऐसे में ऐसे उपकरण में पर विश्वास करना प्राण को संकट में डालने के अलावा कुछ नहीं बचता । सूत्रों का मानना है कि प्रकरण की जांच कराकर गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाए अन्यथा लोगों के जीवन पर शंकट डालने वाले अपने जिम्मेदारी कभी नहीं समझ पायेगे। कुल मिलाकर यह है कि मशीन टंमंपरेचर ही नहीं बता पा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post