कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क।
जोधपुर। जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी गत दिनों दिल्ली में ड्यूटी देकर जोधपुर आए थे। सभी जवानों को जोधपुर एम्स में भर्ती किया गया है। इधर आज जालोर जिले में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गयी है, यहां कोरोना के 3 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
राज्य में अब सिर्फ बूंदी, सिरोही और श्रीगंगानगर जिले ही बचे हैं, जहां अब तक कोरोना के कदम नहीं पड़े हैं। इसके अलावा राज्य के 30 जिलों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।
इधर चित्तौड़गढ़ में संक्रमितों की संख्या 100 हो गयी है। बुधवार को भी निम्बाहेड़ा में एक कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि हुई है। वहीं सवाईमाधोपुर में 1, जोधपुर में 1 और जयपुर में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी। राजस्थान में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 92 तक पहुंच गया है।
Tags:
national