घूस लेते थाने में रंगेहाथ पकड़े गए थानेदार, कर रहे थे बड़ी डील

थानेदार भगवान ठाकुर 

कवरेज इण्डिया, सोनू मिश्रा सुपौल ,(बिहार )

बिहार के सुपौल में बुधवार की सुबह निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना के थानेदार भगवान ठाकुर को निगरानी की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम उन्हें लेकर अपने साथ पटना चली गयी।

सुपौल जिले  के रहने वाले सिन्‍टु यादव ने निगरानी अन्‍वेषण ब्‍यूरो में शिकायत दर्ज कराया था कि भगवान ठाकुर एक केस में अभियुक्‍त की गिरफ्तारी एवं डायरी में मदद करने के लिए 20 हजार रिश्‍वत की मांग कर रहे हैं।

ब्‍यूरो द्वारा मामले को सत्‍यापित करवाने के क्रम में मामले को सही पाया गया। अारोप सही पाये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक मो. जमीर उद्दीन के नेतृत्‍व में एक धावा दल का गठन किया गया। धावा दल ने कार्रवाई करते हुए भगवान ठाकुर को रिश्‍वत लेते रंगहाथ गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि निगरानी को शिकायत मिली थी कि एएसआई भगवान ठाकुर त्रिवेणीगंज में दर्ज शिकायत में गिरफ्तारी और केस डायरी में मदद करने के लिए 20 हजार रिश्वत मांग रहे हैं।

निगरानी ने शिकायत की जांच करायी तो रिश्वत मांगने की बात सही साबित हुई। इसके बाद बुधवार को त्रिवेणीगंज थाना के गेट के पास ही टीम ने उन्हें 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि एएसआई से पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी कोर्ट में उपस्थित किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post