कुलदीप शुक्ला, कवरेज इण्डिया।
इलाहाबाद। रेल सप्ताह समारोह महाप्रबंधक व मण्डल रेल प्रबंधक स्तर पर इलाहाबाद मण्डल के विद्युत विभाग को 8 शील्ड 16 सामूहिक पुरस्कार व 32 ब्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाजा गया।इलाहाबाद मण्डल का रेल सप्ताह समारोह मण्डल रेल प्रबंधक के आगमन पर पुष्पवर्षा व स्वागत गीत से प्रारम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ स्वागत गीत व दीप मन्त्र वासुदेव पाण्डेय व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एन सी आर कालेज टूण्डला के बच्चों द्वारा किया गया रेल सप्ताह समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
इलाहाबाद मण्डल को समग्र सुधार शील्ड पर गर्व करते हुए वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी ने मण्डल रेल प्रबन्धक इलाहाबाद द्वारा प्रदान किये गए समारोह के आयोजकों हेतु 75000 रुपये पुरस्कार की घोषणा भी की।
