शैलेष यादव।
इलाहाबाद। संगम नगरी के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। जब 50 सालों बाद पडिला हवाई पट्टी पर किसी एयरक्राफ्ट ने लेंडिंग की है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इलाहाबाद जिले के फाफामऊ के पडिला में 50 साल बाद भारतीय वायुसेना के एयर क्राफ्ट की लैंडिंग कराई।
आजादी से पहले 1939-40 में बनाइ गई। जानकारी के मुताबिक़ इस हवाई पट्टी को गुप्त हवाई पट्टी के रूप में विकसित किया गया था। जहां से तत्कालीन अफसर इसे इस्तेमाल करते थे। इसका प्रयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया गया था।
इस हवाई पट्टी से 1945 तक लगातार एयरक्राफ्ट के आने जाने का शिलशिला जारी रहा।वर्ष 1968 में यहां अंतिम बार किसी एयरक्राफ्ट की लैंडिंग गई थी ।


