नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बड़े विवाद में घिरते दिख रहे हैं। उन पर मारपीट और दूसरी लड़कियों से संबंध के आरोप कथित तौर पर उनकी ही पत्नी पत्नी हसीन जहां की ओर से लगाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ फोटो और वॉट्सएप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी के दूसरी महिलाओं के साथ संबंध हैं।
देखिए चैट के स्क्रीनशॉट :
हालांकि खुद मोहम्मद शमी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए लिखा है कि ये उनके खिलाफ साजिश है। हालांकि उन्होंने ये नहीं कहा है कि उनकी पत्नी के फेसबुक अकाउंट पर ये बातें हसीन जहां ने ही लिखी हैं या किसी और ने। हालांकि जैसे ही ये खबर वायरल होने लगी, माेहम्मद शमी की पत्नी का फेसबुक अकाउंट ही डिलीट कर दिया गया।
हसीन जहां ने अपने पति पर खुद से मारपीट करने के भी आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक, शमी के खिलाफ उनके पास कई सबूत हैं, जिनसे एक्स्ट्रा मैरिटल की बात साबित होती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति ने साउथ अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद उनके साथ मारपीट भी की थी।
बता दें हसीन जहां ने शमी के फोन पर अलग-अलग लड़कियों से की गई बातचीत और कथित तौर पर उनकी गर्ल फ्रेन्ड्स के कई स्क्रीन शॉट्स अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए हैं।
हसीन ने शमी की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वो विदेशी महिलाओं के साथ हैं। हसीन ने ये पोस्ट दो दिन के अंदर ही शेयर किए हैं। शमी ने साल 2014 में कोलकाता की रहने वाली हसीन जहां से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है। शमी की पत्नी हसीन मॉडल रह चुकी हैं। इससे पहले मोहम्मद शमी अपनी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण ट्रोल भी हो चुके हैं।
जैसे ही शमी के बारे में ये खबरें मीडिया में फैलीं, उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है। ताकि उनका गेम खराब हो।

