अखिलेश पर भड़के अतीक अहमद, कहा, मुस्लिमों के ठेकेदार न बनें अखिलेश, सबको पता है कि...


इलाहाबाद : कचहरी में पेशी जाने के दौरान फूलपुर संसदीय उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी अतीक अहमद मीडिया से भी बातचीत करते रहे। पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, फूलपुर में लड़ाई त्रिकोणीय है। बसपा का मुझे भी साथ मिल रहा है। चुनाव के बाद नई पार्टी बनाऊंगा। अखिलेश यादव मुस्लिमों के वोट के ठेकेदार न बनें सबको पता है कि वह बहुत धोखेबाज हैं।। भाजपा ने चुनाव में खड़ा किया है, इस सवाल पर बोले भाजपा वाले झूठे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post