उतरांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , मवेशी सहित पशु तस्कर गिरफ्तार


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
उतरांव (इलाहाबाद) उतरांव थाना   क्षेत्र के धनशीपुर  हाइवे राज ढाबा के पास  से गौ वध के लिए ले जा रहे 6 गौ वंश से भरा सफेद कलर की पिकप बिना नम्बर की  के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया ।
बता दे कि उतरांव  थाना क्षेत्र के धनशीपुर हाइवे पर चेकिंग के दौरान उतरांव थाना अध्यक्ष लौकेस प्रताप सिंह ने संदिग्ध वाहन को देखकर शन्देह हुआ जिसे रोक कर  तलाशी लेने पर  मिली कामयाबी ।
बता दे कि बिना नम्बर के सफेद कलर की पिकप में पशु तस्कर इस प्रकार ऊपर से  भूसी लाद कर पुलिस को चकमा देना चाहते थे लेकिन एसओ लौकेस प्रताप सिंह ने बहुत ही चालाकी के साथ गो वध के लिये ले जा रहे मवेशियों को पकड़ने में कामयाब रहे । साथ
मे  चालक नूरुद्दीन अंसारी पुत्र अजीमुद्दीन निवासी भगवान पुर भभुवा बिहार, तथा कंडक्टर मुन्ना कुरेशी पुत्र देना कुरेशी निवासी चैनपुर भभुवा विहार को पकड़ कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। मवेशियों
को पकड़ने  उ०नि० सुशील यादव कानस्टेबल अबुजर खान , नीरज कुमार , कृष्ण कुमार ,कमलेश यादव,  सुधीर यादव , का बहुत बड़ा सहयोग रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post