कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
उतरांव (इलाहाबाद) उतरांव क्षेत्र में सपा की जीत पर हर्षोल्लास से जस्न मनाये । बता दे कि उतरांव क्षेत्र के उतरांव, समो धीपुर, चका,प्यागीपुर, बड़गांव, करौहा, सराय बंसी,इनायत पट्टी,मुगर्सन,दम गणा, कटहरा, आदि गांवों में लोक सभा के उपचुनाव के परिणाम घोषित होते ही नागेंद्र सिंह पटेल की विजय घोसित होते ही सपा तथा बसपा कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी के । हर गांव में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। तथा एक दूसरे को बधाई देते नही थक रहे थे।इस मौके पर सपा नेता अनीस उर्फ गुड्डू दम गणा,राहुल मिश्रा पूर्व प्रधान, मोहम्मद इरशाद ,दिलशाद उर्फ रेनू,डॉ अभिमन्यु यादव, सुनील प्रधान, योगेश पाल प्रधान, बब्बू प्रधान,लाल बहादुर यादव प्रधान, सुल्तान सिद्दिकी,ध्यान सिंह, श्री पति ,बबलू, दीप मान,अम्मार , राम मिलन ,संजय यादव, बसपा नेता डॉ कौशर अली,लवकुश पासी,लल्लू वर्मा, संजय गौतम, आदि लोग मौजूद रहे।
