सानू सिंह चौहान कवरेज इण्डिया शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर/निगोही। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को निगोही के हमजापुर चौराहे पर युवा समाजवादी नेता देवेंद्र यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने बीजेपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस बीच सपाईयों ने कहा कि नंद गोपाल नंदी ने इलाहाबाद में एक जनसभा के दौरान सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें रावण के परिवार की संज्ञा दी थी। जिससे समाजवादी पार्टी के सिपाही उनके बयान से काफी हताहत है। जबकि मुलायम सिंह को देश व प्रदेश की जनता नेताजी के नाम जानती है। बीजेपी के लोग विकास के मुद्दे से जनता को भटकाने के लिए विवादित बयानबाजी करते है। इस बीच कार्यकर्तों ने कहा कि अगर फिर से किसी ने नेता जी के ख़िलाग अभद्र भाषा का प्रयोग किया तो सपाई सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर विपिन गुप्ता,सुनील सिंह यादव,मुनीश गुप्ता,अमित यादव,संजीव यादव,राजीव वर्मा,राहुल यादव,पिंटू यादव,नागेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
