कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
उतरांव (इलाहाबाद) उतरांव क्षेत्र के समोधीपुर में बसपा कार्यकर्ताओं ने मान्यवर कांशीराम जी का केक काटकर जन्मदिन मनाये। बता दे कि उतरांव क्षेत्र के समोधीपुर में बसपा नेता अशोक वर्मा की अगुवाई में क्षेत्र के हर गावो के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गौतम बुद्ध बालिका जूनियर हाई स्कूल में कार्यकर्ताओं ने माननीय कांशीराम जी का जन्मदिन कैंडल जलाकर केक काटकर चौरासिहवा साल पूरा होने पर कार्यकर्तायो ने धूमधाम से जन्म दिन मनाया। बसपा
नेता अशोक वर्मा ने कहा कि माननीय कांशीराम जी दलितों के मसीहा थे । तथा आज बहन कुमारी मायावती जी उन्ही के मार्ग दर्शक पर चलती है। दलितों को राजनैतिक क्षेत्र तथा जगरूप करने में कांशीराम जी को श्रेय जाता है।इस मौके पर ग्राम प्रधान डॉ कुद्दुस ,डॉ कौशर अली, मुस्ताक अहमद , डॉ नुरूज्जमा, पिन्टू वासे, लल्लू गौतम,राजू, कल्लू, रणजीत सिंह कानपुरी, आदि लोग मौजूद रहे।

