कैंप लगाकर किया गया 21 स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरित


रमेश तिवारी कोराव।
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा इलाहाबाद बैंक के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत छड़गड़ा के स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज किया गया। 1 दिन में 21 समूहों का क्रेडिट लिंकेज किया जाना अपने आप में कामयाबी का द्योतक है । कैम्प के विषय मे जानकारी देते हुये कार्यालय सहायक विपिन मिश्र बताया कि दिनांक 16 मार्च 2018 को ग्राम पंचायत छड़गड़ा के शिवपुर गांव में आयोजित किया गया जिसमें इलाहाबाद बैंक अयोध्या के शाखा प्रबंधक श्री मनोज कुमार तथा उनके अन्य सहयोगी समूह से जुड़ी महिलाओं के समस्त बुक्स ऑफ रिकॉर्ड लेखा-जोखा लेनदेन आदि का विवरण चेक किया , समूह सदस्यों ने बैंक के  अधिकारियों बताया कि वह किस प्रकार से समूह से ऋण लेकर अपने आवश्यक कार्यो को  ससमय पूरा कर लेती हैं और ऋण ब्याज सहित समूह में जमा करती हैं तथा नियमित बचत के जरिये अपने जीवन स्तर को निरंतर ऊपर उठाने का प्रयास कर रही हैं, उनके इस प्रयास में आजीविका मिशन की टीम सतत सहयोग कर रही हैं । कार्यक्रम ब्लाक एंकर पर्सन राजेश कुमार ने कहा कि यह ऋण महिलाओ के आजीविका संवर्धन तथा स्वरोजगार में बेहद अहम भूमिका निभाएगा इन समूहों के माध्यम से महिलायें एक साथ मिल कर कुछ कर गुजरने की चाहत के साथ खुद को सशक्त बनाने मे सफल हो रही हैं। इस कार्यक्रम में बीएपी राजेश कुमार, शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक मनोज कुमार के अलावा प्रदीप कुमार रत्नेश गुप्त भोला प्रसाद विपिन मनीष गुप्ता राजेंद्र सिंह तथा स्वयं सहायता समूह व ग्राम संगठन के पदाधिकारी तथा समूह की लगभग 200 से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post