फिर विवादों में आए भाजपा मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', अब मायावती को कह डाली ये बात...


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। भाजपा मंत्री व इलाहाबाद के उद्दोगपति नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' लगातार विवादों में बने रहने वाला नेताओं में शामिल हो चुके हैं जो उनके व भाजपा के लिए ठीक नहीं
ऐसा जानकारों का मानना है। अब नंदी का नया विवाद सामने आया है जिसमें वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उनके कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी ने फूलपुर की चुनावी रैली में नई रामायण सुना डाली। नंदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव रावण थे और मायावती शूर्पनखा थीं। भगवान श्रीराम ने दोनों को कलयुग में मुख्यमंत्री बनने का वरदान दिया था।

नंदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह भी कह डाला कि उसी समय भगवान राम ने शूर्पनखा को कह दिया था कि कलयुग में तुम अयोध्या पर राज करोगी, पर तुम्हारी शादी उस समय भी नहीं हो पाएगी। नंदी ने अखिलेश को मेघनाथ और शिवपाल को कुंभकर्ण बताया। नंदी ने कहा कि श्रीराम ने कुंभकर्ण को कहा था कि तुम्हें लोग शिवपाल के नाम से जानेंगे और तुम राज्यमंत्री के राज्यमंत्री ही रह जाओगे।

नंदी ने कहा कि श्रीराम ने मेघनाथ को कहा था कि तुम एकबार लोगों को मूर्ख बनाकर 2012 में मुख्यमंत्री बन जाओगे, पर तुम इस वंश के आखिरी शासक होंगे। सीएम की मौजूदगी में दिए गए मंत्री नंदी के इस विवादित भाषण के बाद अब विवाद शुरू हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post