कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। इलाहाबाद शहर के करेली इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि तीन सदस्यों में एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। बता दें कि मो यूनुस, उनकी बेटी सलमा और 5 साल की आईना की हत्या हुई है। वारदात
को अंजाम किस कारण दिया गया इसका पता अभी नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना करेली क्षेत्र के शम्स नगर मैं एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है जिसमें मोहम्मद यूनुस खान (70) पुत्र मंगरू खान, 374/ जी टीबी नगर थाना करेली। सलमा बेगम (28) पुत्री मोहम्मद यूनुस, सलमा बेगम की पुत्री आईना मायूस (5) साल शामिल हैं। बहरहाल
पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटी मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। इस खबर के बारे में आगे जो भी जानकारी प्राप्त होगी कवरेज इण्डिया उसे सबसे पहले आप तर पहुचाएगा।


