कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन के तीसरे और अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पांडवों की तरह है, जो सच्चाई के लिए लड़ती है जबकि, भाजपा और आरएसएस कौरवों की तरह है जो सिर्फ सत्ता चाहते और सत्ता के नशे में चूर हैं. अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा को एक संगठन की आवाज और कांग्रेस को पूरे देश की आवाज बताया.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पिछले चार साल में कुछ न कर पाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन धरातल पर वो कुछ नहीं कर पाए. लेकिन हमारे पीएम आवाज उठाने पर मुद्दों से भटकाते हैं. जैसे ही कोई सवाल उठाता है तो पीएम कहते हैं कि चलो योगा करते हैं. किसान मर रहे हैं, लेकिन मोदी जी हमें योगा कराते हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष यूपीए सरकार की भी गलतियां गिनाना नहीं भूले. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी सरकार आखिरी समय में जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस देश को आगे बढ़ाती है, लेकिन हम इंसान हैं, हम गलतियां करते हैं. लेकिन, मोदी जी सोचते हैं कि वह इंसान नहीं हैं, बल्कि भगवान का अवतार हैं.’
इससे पहले रविवार को कांग्रेस महाधिवेशन को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है...हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया, लेकिन 2 लाख नौकरियां भी नहीं दी गईं. नोटबंदी और गलत तरीके से लागू किए गए जीएसटी ने रोजगार खत्म करने का काम किया.
मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन पिछले 4 साल में हालत ये हैं कि कृषि विकास की रफ्तार थमी है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विकास दर का 12 फीसदी होना जरूरी है, जो फिलहाल संभव नहीं दिखती. ऐसे में ये वादा भी एक जुमला भर नजर आता है.
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन के तीसरे और अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पांडवों की तरह है, जो सच्चाई के लिए लड़ती है जबकि, भाजपा और आरएसएस कौरवों की तरह है जो सिर्फ सत्ता चाहते और सत्ता के नशे में चूर हैं. अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा को एक संगठन की आवाज और कांग्रेस को पूरे देश की आवाज बताया.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पिछले चार साल में कुछ न कर पाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन धरातल पर वो कुछ नहीं कर पाए. लेकिन हमारे पीएम आवाज उठाने पर मुद्दों से भटकाते हैं. जैसे ही कोई सवाल उठाता है तो पीएम कहते हैं कि चलो योगा करते हैं. किसान मर रहे हैं, लेकिन मोदी जी हमें योगा कराते हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष यूपीए सरकार की भी गलतियां गिनाना नहीं भूले. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी सरकार आखिरी समय में जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस देश को आगे बढ़ाती है, लेकिन हम इंसान हैं, हम गलतियां करते हैं. लेकिन, मोदी जी सोचते हैं कि वह इंसान नहीं हैं, बल्कि भगवान का अवतार हैं.’
इससे पहले रविवार को कांग्रेस महाधिवेशन को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है...हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया, लेकिन 2 लाख नौकरियां भी नहीं दी गईं. नोटबंदी और गलत तरीके से लागू किए गए जीएसटी ने रोजगार खत्म करने का काम किया.
मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन पिछले 4 साल में हालत ये हैं कि कृषि विकास की रफ्तार थमी है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विकास दर का 12 फीसदी होना जरूरी है, जो फिलहाल संभव नहीं दिखती. ऐसे में ये वादा भी एक जुमला भर नजर आता है.
