उतराव पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
उतराव(इलाहाबाद,)उतराव थाना क्षेत्र के लोकसभा फूलपुर उप चुनाव को ले कर थाना अध्य्क्ष लौकेश प्रताप सिंह एस आई बंश नारायण यादव पूरे फ़ोर्स प्रेम कुमार पाठक, चेत नारायण, विजय सिंह, केके यादव, मुलायम, सुधीर, सुशील,के साथ तथा आई टी बी पी कंपनी की फ़ोर्स के साथ पुरे चुस्त दुस्ट फुर्ती के साथ बुधवार को क्षेत्र के जगतपुर कैथवल बिरगापुर बलरामपुर गोपालपुर, कहरा, फतुहा, बरेठी, आदि गांव में फ्लैग मार्च किया गया साथ ही साथ हर चौराहो पर लघभग दस मिनट रूककर पुलिस नजरिया के साथ निरिक्षण किया ।बता दे की पुलिस के इस फ्लैग मार्च को देखते हुए लोगो में दहशत का माहौल बना रहा। तथा भय भी दिखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post