उपचुनाव में बड़ा उलटफेर: योगी के गोरखपुर और केशव के फूलपुर में सपा आगे, अररिया में तेजस्वी ने दिखाया दम



कवरेज इण्डिया इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों, बिहार की एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज हो रही है. मतगणना पूरी होने के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव परिणाम दोपहर से पहले ही आ जाने की उम्मीद है. यह परिणाम 2019 के लोकसभा चुनाव के परिदृश्य का संकेत देने वाले माने जा रहे हैं. यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट, बिहार की अररिया लोकसभा सीट के अलावा भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव में 11 मार्च को मतदान हुआ था.

उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए उपचुनाव 2018 मतगणना की लाइव अपडेट्स

2.25 बजे : गोरखपुर में सपा प्रत्याशी 24 हजार मतों से आगे निकला.
2.22 बजे 10 वें राउंड के बाद अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी आगे.
2.20 बजे - 15वें राउंड की गिनती के बाद गोरखपुर और फूलपुर में सपा प्रत्याशी आगे.
2.08 बजे - गोरखपुर में 15वें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी ने 23 हजार से ज्यादा मतों से लीड ले ली है.
2.05 बजे - यूपी की फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी ने 27 हजार मतों से ज्यादा की बढ़त बनाई है.
2.00 बजे - बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी 44000 वोटों से आगे हो गई है. बीजेपी दूसरे नंबर पर है.


लखनऊ में जश्न मनाते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता.
1.47 बजे जहानाबाद में आरजेडी 20 से ज्यादा मतों की बढ़त बनाई.
1.45 बजे - फूलपुर में सपा प्रत्याशी ने 22842 मतों की बढ़त बनाई. यह काफी बड़ा अंतर है.
1.27 बजे - लखनऊ में सपा कार्यालय में लगे बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे.
1.25 बजे - बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर आरेजडी 12151 मतों से आगे निकली.
1.23 बजे - यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा 20495 वोटों से आगे निकली.
12.50 बजे - अररिया में आरजेडी प्रत्याशी ने बीजेपी नेता को पड़ा. सरफराज आलम ने प्रदीप कुमार सिंह को पीछे किया.
12.45 बजे - बिहार की भभुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की बढ़त कायम है. 7वें राउंड के बाद भभुआ सीट पर 4077 वोट से बीजेपी उम्मीदवार आगे
12.43 बजे - जहानाबाद सीट पर 9वें राउंड में राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव 10256 मतों से आगे.
12.42 बजे - बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर सातवें राउंड में राजद 7 हजार वोट से आगे.
12.41 बजे - तीसरे राउंड में आरजेडी के सरफराज आलम निकले आगे, बीजेपी के प्रदीप सिंह पिछड़े
12.40 बजे - फूलपुर सीट पर अतीक अहमद को 15 हजार के करीब वोट मिले है.
12.35 बजे - गोरखपुर में छठे राऊंट की गिनती पूरी. 7179 से ज्यादा मतों से सपा प्रत्याशी आगे हैं.
12.27 बजे डीएम गोरखपुर ने राजीव रौतेला ने कहा कि केवल ईवीएम जहां पर रखी हैं वहीं पर मीडिया कर्मियों को जाने
की छूट नहीं है. यह चुनाव आयोग का नियम है. यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है.
12.25 बजे - गोरखपुर के डीएम ने कहा कि मीडिया पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है. मीडिया को जहां तक जाने की इजाजत है वहां तक वे जा सकते हैं. किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है.
12.20  बजे - अभी तक गोरखपुर उपचुनाव - कुल वोट पड़े 151547, बीजेपी 70317, सपा 74077, कांग्रेस 3087 | 14299 वोटों से सपा आगे.
12.10 बजे - 2014 में बीजेपी के बड़ी जीत के बाद सीएम-डिप्टी सीएम की सीटों पर ऐसे रुझानों से बीजेपी की चिंता बढ़ी.
12.05 बजे - यूपी और बिहार उपचुनाव : गोरखपुर, फूलपुर में बीजेपी को पछाड़ सपा हुई आगे और अररिया में आरजेडी ने  बढ़त ले ली है.
11.55 बजे  - यूपी की फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने बीजेपी के प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को अभी पछाड़ दिया है.
11.50 बजे - यूपी के दोनों लोकसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों ने बढ़त बना ली है. गोरखपुर में सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला को पीछे कर दिया है.
11.42 बजे - यूपी में सीएम की सीट गोरखपुर पर बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है. कुछ ही वोटों से बीजेपी आगे हैं.
11.30 बजे - फूलपुर चुनाव पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा से भले ही शुरुआती बढ़त ली हो, लेकिन मैं जानता हूं कि बीजेपी यहां आसानी से जीत जाएगी.
11.20 बजे - गोरखपुर के डीएम ने मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों के जाने पर रोक लगा दी है.
11.15 बजे -बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन यादव आगे चल रहे हैं. उन्होंने जेडीयू के अभिराम शर्मा को पीछे रखा है.
11.10 बजे - बिहार की भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी की रिंकी रानी पांडे ने अपनी बढ़त को बनाए रखा है. वह कांग्रेस के शंभू पटेल से आगे चल रही हैं.
11.07 बजे - गोरखपुर सीट से बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला ने अभी तक बढ़त बरकरार रखी है. वे सपा के प्रवीण कुमार निषाद से आगे चल रहे हैं.
11.05 बजे - अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह ने बढ़त को कायम रखा है. वे आरजेडी के सरफराज आलम से आगे चल रहे हैं.
11.00 बजे नए आंकड़ों के मुताबिक फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल आगे चल रहे हैं. वह बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल से आगे हैं.
10.30 बजे - सेकेंड राउंड के बाद आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन यादव को 4792 वोट मिले हैं जबकि जेडीयू के अभिराम शर्मा को 3485 वोट मिले हैं.
10.17 बजे - आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन यादव ने जेडीयू के अभिराम शर्मा को पछाड़ दिया है.
10.15 बजे - अभी अभी मिले अपडेट के मुताबिक बिहार की जहानाबाद सीट पर आरजेडी आगे हो गई है.
10.00 : बिहार की जेहानाबाद विधानसभा सीट पर जेडीयू के अभिराम शर्मा आगे हो गए हैं.
9.45 बजे : अररिया में बीजेपी आगे हुई, आरजेडी के प्रत्याशी को पीछे किया.
8.45 बजे - बीजेपी प्रत्याशी कोशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे हैं.
8.30 बजे- शुरुआती रुझानों में यहां से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
8.00  बजे मतों की गिनती शुरू हो गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

यूपी के गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इन दोनों सीटों के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को बसपा ने समर्थन दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post