रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर में अभी भी बड़े पैमाने पर होता है अवैध मिट्टी खनन। यह मिट्टी खनन करने वाले शासन-प्रशासन की नाक तले से अवैध खनन कर मिट्टी लदी दर्ज़नो ट्रालियों को ट्रैक्टर चालकों द्वारा फर्राटा भरते हुए देखा जा सकता है।
बतातें चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर के बदोसराय क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा बड़े शान से किया जा रहा है। किसी भी अधिकारी या फिर पुलिस विभाग के द्वारा इन पर कोई लगाम नहीं लगाया जा रहा है। यह अपने आप में पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक ओर तहसील के तेज़तर्रार उपजिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने समूचे तहसील क्षेत्र में ऐसे-ऐसे अनोखे कार्य करके जनता के बीच अपनी कुछ ऐसी छवि बना ली है जो अपने आप में तहसील प्रशासन के लिए गर्व का विषय है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ अराजक तत्वों द्वारा ऐसे अवैध कार्य बिना किसी डर के खुले आम किये जाने भी लोगों में चर्चा बने हुए हैं। अब क्या यह माना जाये कि इतने शानदार अधिकारी को तहसील क्षेत्र की हर छोटी बड़ी बात तो पता होती है तो क्या उन्हें यह अवैध खनन करने वाले भारी भरकम ट्रैक्टर ट्रॉली नही दिखाई पड़ते। या फिर यह मान लिया जाए कि सब कुछ जानकर भी प्रशासन मौन बना हुआ है और वह कुछ करना ही नहीं चाहता। तहसील से लेकर ब्लॉक मुख्यालय व थाना कोतवाली के सामने से दिन भर ऐसे अवैध खनन माफिया अपना काम बड़ी आसानी पूर्वक करते हुए देखे जा रहे हैं।

