स्वामी विवेकानंद विधाआश्रम विधालय मे किके्ट एकेडमी का किया गया उदघाटन


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। थरवई क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद विघाआश्रम विघालय मे आज शनिवार को विघालय के प्रधानाचार्य आशीष रायजदा ने फीता काट कर किके्ट एकेडमी का उदघाटन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आशीष राजजदा ने कहा कि आज हमारे देश मे सबसे जदा खेल किके्ट खेल खेला जता है। इस गंगापार के थरवई क्षेत्र मे किके्ट एकेडमी खुल जाने से बच्चों को दूर के एकेडमी मे नही जाना पड़ेगा। वे इसी एकेडमी मे किके्ट खेल सकते है। और अपनी प्रतिभा जिले व प्रदेश स्तर पर और नेशनल स्तर पर देश का नाम गौरवान्वित कर सकते है। खेल खेलने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। और बच्चों के शरीर मे विकास दर बढ़ जाता है। इसी क्रम मे किके्ट कोच राज बहादुर मौर्या ने नेट पर किके्ट खेल कर किके्ट के बारे मे अनेक प्रकार की गुड बताये। और बच्चों को काई प्रकार के टीप्स के बारे मे बताया। कोच
ने कहा कि गांवो के बच्चों को किके्ट के लिये अब भटकना नही पड़ेगा। गांव के बालक और बलिकाए अब इस किके्ट एकेडमी मे अपना एडमिशन करा करके किके्ट का प्रतिक्षण ले सकते है। इस किके्ट एकेडमी के उदघाटन मे कोच राज बहादुर मौर्या, महेंद्र कुशवाहा, अजित प्रजापति, संजू, मानिकचंद्र, सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा, रामचंदर प्रजापति, तुगंनाथ तिवारी आदि विधालय के स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post