महिला वकील को वाट्सएप पर भेजा अश्लील वीडियो


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद : हाईकोर्ट की एक महिला वकील के वाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजने और विरोध पर हत्या की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। धमकी से परेशान पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में कारोबारी रामकृष्ण यादव के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला अधिवक्ता मूलरूप से जौनपुर की रहने वाली हैं। यहां मम्फोर्डगंज में रहकर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। आरोप है कि थार्नहिल रोड सिविल लाइंस निवासी रामकृष्ण यादव ने आधी रात को उनके वाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजा। साथ ही शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया। जब उसने विरोध किया तो दुष्कर्म और हत्या की धमकी दी। पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की।

एसएसआइ सिविल लाइंस बृजेश यादव ने बताया कि अभी तक महिला वकील ने कॉल रिकार्डिग और वाट्सएप की डिटेल नहीं दी है। जांच में इतना ही पता चला है कि पीड़िता और आरोपी पुराने परिचित हैं। सच्चाई के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post