सीतामढ़ी(भदोही)। शीतकालीन भ्रमण एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को डीघ विकास खंड के धनतुलसी गांव में सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित की गई। दीप प्रज्वलन के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। और समस्त विभागाध्यक्षों द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराया गया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में अफसरों से कहा कि वास्तविक पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे शासन द्वारा तय समय में मानक के अनुसार योजनाओं का संचालन कराना सुनिश्चित करें। और ध्यान दें कि एक भी पात्र लाभार्थी सम्बंधित योजना से अछूता न रहने पावे। उन्होंने ग्रामीणों से धान बाहर बेचने के बजाय क्रय केंद्रों पर ही बेचने की अपील की। कहा कि ग्रामीणों के राजस्व से जुड़े ऐसे विवाद जो किसी न्यायालय में विचाराधीन नही हैं उनका निस्तारण 10 सदस्यीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम गांव जाकर कर रही है, जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि छेछुआ में श्रावस्ती नियम से शनिवार 20 जनवरी को राजस्व व पुलिस विभाग की टीम जमीन विवादों का निस्तारण करेगी। साथ ही बड़ा प्रश्न जमीन की वरासत को लेकर उठा तो एसडीएम ने कहा कि लेखपाल को खतौनी आदि उपलब्ध न होने के कारण वरासत का कार्य धनतुलसी गांव में नही हो पा रहा है। जिस पर सांसद श्री मस्त द्वारा कार्य शुरू होने का समय पूंछने पर एसडीएम ने सिर्फ जल्द शुरू होने की बात बोलकर टाल दिया। अपने सम्बोधन में सांसद श्री वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि वर्तमान समय में जनप्रतिनिधियों के लिए जनता का भरोसा कायम रख पाना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कृषि एवं पशुपालन के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। गंगा कटान रोकने का संभावित भरोसा दिलाया। साथ ही लोगों की मांग पर 5 लाख रुपये से धनतुलसी गांव में व्यायामशाला बनवाने की घोषणा की। तत्प्श्चात डीएम श्री विशाख जी व सांसद भदोही ने गांव में नवनिर्मित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण विधिवत पूजन-अर्चन कर व फीता काटकर किया। आकर्षक व सुंदर चित्रण तथा पुताई की जिलाधिकारी समेत सभी उपस्थित लोगों ने प्रसंशा की। अंत में डीएम व सीडीओ ने गांव में बने शौचालय तथा बन रहे पीएम आवास की हकीकत देखी। इस मौके पर परियोजना निदेशक, समाज कल्याण अधिकारी, एसडीएम, सचिव संजय सिंह, प्रधान विवेक सिंह, बीडीओ आजम अली, विष्णुप्रकाश सेठ, मनोज शुक्ला, विधानचंद्र दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
सीतामढ़ी(भदोही)। शीतकालीन भ्रमण एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को डीघ विकास खंड के धनतुलसी गांव में सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित की गई। दीप प्रज्वलन के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। और समस्त विभागाध्यक्षों द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराया गया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में अफसरों से कहा कि वास्तविक पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे शासन द्वारा तय समय में मानक के अनुसार योजनाओं का संचालन कराना सुनिश्चित करें। और ध्यान दें कि एक भी पात्र लाभार्थी सम्बंधित योजना से अछूता न रहने पावे। उन्होंने ग्रामीणों से धान बाहर बेचने के बजाय क्रय केंद्रों पर ही बेचने की अपील की। कहा कि ग्रामीणों के राजस्व से जुड़े ऐसे विवाद जो किसी न्यायालय में विचाराधीन नही हैं उनका निस्तारण 10 सदस्यीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम गांव जाकर कर रही है, जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि छेछुआ में श्रावस्ती नियम से शनिवार 20 जनवरी को राजस्व व पुलिस विभाग की टीम जमीन विवादों का निस्तारण करेगी। साथ ही बड़ा प्रश्न जमीन की वरासत को लेकर उठा तो एसडीएम ने कहा कि लेखपाल को खतौनी आदि उपलब्ध न होने के कारण वरासत का कार्य धनतुलसी गांव में नही हो पा रहा है। जिस पर सांसद श्री मस्त द्वारा कार्य शुरू होने का समय पूंछने पर एसडीएम ने सिर्फ जल्द शुरू होने की बात बोलकर टाल दिया। अपने सम्बोधन में सांसद श्री वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि वर्तमान समय में जनप्रतिनिधियों के लिए जनता का भरोसा कायम रख पाना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कृषि एवं पशुपालन के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। गंगा कटान रोकने का संभावित भरोसा दिलाया। साथ ही लोगों की मांग पर 5 लाख रुपये से धनतुलसी गांव में व्यायामशाला बनवाने की घोषणा की। तत्प्श्चात डीएम श्री विशाख जी व सांसद भदोही ने गांव में नवनिर्मित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण विधिवत पूजन-अर्चन कर व फीता काटकर किया। आकर्षक व सुंदर चित्रण तथा पुताई की जिलाधिकारी समेत सभी उपस्थित लोगों ने प्रसंशा की। अंत में डीएम व सीडीओ ने गांव में बने शौचालय तथा बन रहे पीएम आवास की हकीकत देखी। इस मौके पर परियोजना निदेशक, समाज कल्याण अधिकारी, एसडीएम, सचिव संजय सिंह, प्रधान विवेक सिंह, बीडीओ आजम अली, विष्णुप्रकाश सेठ, मनोज शुक्ला, विधानचंद्र दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
