इलाहाबाद में बोले सीएम योगी, कल्पवास का मेला मानव भीड़ का जमावड़ा नहीं, हमारी आस्था का केन्द्र है


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
इलाहाबाद संगम की रेती पर चल रहे आस्था अनुष्ठान के माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन का आयोजन हुआ।विहिप के इस आयोजन में देश भर के अलग-अलग पीठों और मठों के धर्माचार्य महंत व संत सम्मलित हुए संत सम्मलेन की अध्यक्षता ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने की।आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम क्षेत्र के परेड ग्राउंड पहुंचे और वहां से उन्होंने संगम जाकर माघ मेले का जायजा लिया। साथ ही गंगा यमुना सरस्वती की त्रिवेणी अविरल धारा के स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ सभी विभागों का प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से सहित सभी मातहत अधिकारियों से अलग-अलग विषयों की जानकारी हासिल की।और मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिये निर्देश भी दिए।

भेट किया गया कुम्भ का कलश 
हिन्दू आस्था का केंद्र धर्म संस्कृति और त्याग की रेती पर त्रिवेणी के संगम तट पर आयोजित विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में पंहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संत मूर्तियों का अभिवादन करते हुए मंच पर उपस्थित सभी संत-महंत और धर्माचार्यों को सम्मानित किया।मंच पर मुख्यमंत्री योगी के साथ प्रदेश और देश के अलग-अलग मठ और मंदिरों के महंत धर्माचार्य मौजूद रहे। इस दौरान पहली पंक्ति में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रिय संगठन मंत्री चम्पत राय ,दिनेश जी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे। लेकिन इन सबके बीच विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया का ना होना चर्चा का विषय रहा। योगी आदित्यनाथ को मंच से शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कुम्भ का प्रतिक चिन्ह चांदी का कलश देकर सम्मानित किया।

स्वामी चिन्मया नन्द ने योगी की सरकार उत्तम सरकार 
संत सम्मेलन में मंचासीन स्वामी चिन्मयानंद ने धर्म और धर्म की रक्षा के लिए भारत में संत समाज को विश्व का प्राण बताया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज हिंदुत्व और देश की रक्षा के लिए गोवंश की रक्षा के लिए गोरक्षपीठ का अग्रणी योगदान रहा है।चिन्मयानंद स्वामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यभार ग्रहण करने के 24 घंटे के भीतर प्रदेश में स्लाटर हाउस के बंद हो जाने को कहा कि यह संत की शेरो जैसी शक्ति ही है। जिसके चलते बिना किसी आदेश के ही स्लाटर हाउस बंद कर दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार किए जा रहे कामों पर उन्होंने सरकार की सरहना की। और संत समाज को कहा कि निश्चिंत रहें योगी उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर और खड़े है।

प्रयाग आध्यात्मिकता का केंद्र 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों की तरह मंच पर वैदिक मंत्रों और संत चरणों का आशीर्वाद लेते अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि प्रयाग की धरती से लाखों कल्पवासियों संतों और त्याग अनुष्ठान से एक आध्यात्मिकता की शक्ति लेकर फिर से प्रदेश की जनता की सेवा और मंगल कामना के लिए संगम की रेती पर हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देव भूमि है।यहाँ पर चल रहा पावन पुण्य कल्पवास का मेला मानव भीड़ जमावड़ा ही नहीं बल्कि हमारी आस्था आध्यात्मिकता का केंद्र है। साथ ही उन्होंने राष्ट्र शक्ति के लिए माघ मेले में कल्पवास के दौरान किए जाने वाले अनुष्ठान को महत्वपूर्ण बताया।

संतो से कहा जो आपके मन में है वही मेरे मन में 
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठे सैकड़ों दंडी स्वामी संत और महंत से कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं, कि हिंदू हितों की रक्षा के लिए सर्व समाज की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले बोलते हुए चिन्मयानंद स्वामी ने नदियों की स्वच्छता को लेकर एक बार फिर सवाल उठाया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 हजार करोड़ रुपए की धनराशि गंगा यमुना सहित उनकी सहायक नदियों की स्वच्छता के लिए तय किया है। जिस पर काम भी शुरू हो गया है। जिसमें सरयू नदी सहित गोमती नदी और गंगा में मिलने वाली अन्य नदिया भी शामिल है। तो वहीं एक बार फिर मंच से योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह करने वाले कामों को करके दिखाएंगे जिसका उद्घोष मंच से बार-बार आवश्यक नहीं है। संतो को आश्वासन देते हुए कहा कि जो उनके मन में है वही मेरे मन में है। मैं पहले से बदला नहीं हूं मैं वैसा ही हूं।

कुंभ नव्य दिव्य और भव्य होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 में लगने वाला कुंभ नव्य दिव्य और भव्य होगा। यूनेस्को द्वारा सांस्कृतिक धरोहर घोषित होना कुंभ नगरी प्रयाग और देश के लिए गर्व की बात है। हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा को दुनिया ने माना है। आने वाला कुंभ मेला जिसमें तकरीबन 12 से 15 करोड़ लोग आने की संभावना है ।यह कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा इस आयोजन को केवल एक जमावड़े और भीड़ की तरह ना देखें। यह एक महत्वपूर्ण और बेहद गंभीर विषय है। हमारी आस्था से जुड़ा हुआ विषय है। जिसके साथ कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। कुंभ मेले के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। संतो के लिए किसी भी तरह की समस्याएं नही होगी और ना ही आने वाले श्राधालुओ और कल्पवासियों के लिए।

हर जिले में बनेगी गौशाला 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार गौवंश के लिये चिंतित है।सरकार की योजना है की हर जिले में बड़ी गौशाला बनाई जाए जिसमें 4000 तक गोवंश रह सके। उन्होंने अशोक सिंघल को याद करते हुए कहा कि अशोक सिंघल जी अक्सर कहा करते थे। कि देश में गोवंश की रक्षा और देश की सत्ता संतो के हाथों में किसी तरह आ जाए।और उनके विचारों के साथ आज हमऔर हमारी पूरी सरकार आगे बढ़ रही है। हर जिले में गोवंश की रक्षा के लिए सरकार काम कर रही है। और जो भी गौशाला जैसे विषयों पर काम करेगा। सरकार प्रोत्साहन देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में भी सामूहिक गौशाला बनवाए जाने का प्रयास चल रहा है जिस पर जल्द ही सरकार निर्णय करेगी।

देश में विभाजन कारी शक्तियाँ फिर सर उठा रही है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों की तरह हमने किसी भी जाति धर्म और संप्रदाय के साथ तुष्टिकरण की नीति अपनायी। हम सर्व समाज के हितों के लिए काम कर रहे हैं। और किसी भी धर्म विशेष जाति विशेष के लोगों को किसी भी तरह की प्रताड़ना नहीं दी गई। हमारी सरकार विकास और सद्भाव के मार्ग पर चल रही है। संत समाज और हिन्दू समाज से योगी ने आवाहन किया की जाति सम्प्रदाय के नाम पर अलग हो।विभाजनकारी शक्तियों को मजबूत ना होने दे।

राम लला हम आयेंगे मंदिर वही बनायेगे 
योगी के मंच पर आने पर संतो और आम लोगो ने जय श्री राम का उदघोष किया ।जिस पर सीएम योगी ने कहा की अयोध्या में विकास का कम तेज़ी से हो रहा है।सरयू नदी पर हर दिन आरती की व्यवस्था सरकार ने की है।श्री राम जन्म भूमि पर दीपावली पर लाखो दिए की रौशनी में दिव्यमान हुई शक्ति व्यर्थ नही जायेगी।संत धरी और विश्वास बनाये रहे।योगी ने मंच से अपने संबोधन का जय श्री राम के नारे से किया जिसके बाद पूरा जन समूह जय श्री राम और राम लला हम आयेंगे मंदिर वही बनायेगे का नारा गूंजा।






Post a Comment

Previous Post Next Post